13 Jan 2010, 1113 hrs IST,
मुंबई।। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने इस साल 27,000 कर्मियों की भर्ती करने की योजना बनाई है।
एसबीआई के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप एग्ज़ेक्युटिव अनूप बनर्जी ने बताया कि कर्मचारियों की भर्ती बैंक के विभिन्न विभागों में होगी। बनर्जी ने यह भी बताया कि बैंक ग्रामीण कारोबार पर ज्यादा ध्यान देने के लिए 2000 प्रॉबेशनरी ऑफिसर (पीओ) को गांवों में तैनात करेगा। बनर्जी ने कहा, 'हमने ग्रामीण इलाकों के लिए स्पेशलिस्ट प्रॉबेशनरी ऑफिसर का प्रावधान किया है। बैंक 5,500 पीओ में से 2,000 को ग्रामीण इलाकों में तैनात करेगा जहां वे 10 साल तक रूरल मार्केटिंग करेंगे।' एसबीआई ने पिछले साल 25,000 लोगों को नौकरी दी थी। बनर्जा ने कहा कि बैंक ने चालू वित्त वर्ष में मिडल मैनेजमेंट लेवल पर अधिकारियों की भर्ती करने की भी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि बैंक जरूरत के हिसाब से इस साल मैनेजर से लेकर असिस्टेंट मैनेजर स्तर पर भर्ती करेगा। एसबीआई के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि बैंक ने नए केंद्रों पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए इस साल नई 1,000 ब्रांच खोलने की योजना बनाई है। इससे बैंक की शाखाओं की कुल संख्या बढ़कर 13,000 हो जाएगी। बैंक ने इसके अलावा अपने एटीएम की चालू वित्त वर्ष के अंत तक संख्या बढ़ाकर 25,000 करने का लक्ष्य रखा है। |
No comments:
Post a Comment